
लखनऊ: राजधानी के छावनी क्षेत्र में स्थित खान-पान के प्रतिष्ठानों का सेना के स्टेशन हेल्थ ऑफीसर (एसएचओ) ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया।अधिकारी के निरीक्षण में खाद्य सामग्री बेचने वाले प्रतिष्ठानों में लोगों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव डालने वाली कई खामियां पायी गयीं।

तोपखाना बाजार की आधा दर्जन से अधिक खान-पान एवं मिठाई की दुकानों में काम करने वाले कामगारों के हेल्थ सार्टिफिकेट नहीं मिले तो वहीं कइयों दुकानों में उपलब्ध कूड़ेदानों के ढक्कन गायब या गंदगी से भरे मिले।कुछ प्रतिष्ठानों में पीने या बर्तन धोने के लिये साफ पानी की उपलब्धता भी नहीं पायी गयी ।
खाद्य प्रतिष्ठानों में मिली खामियों पर एसएचओ कर्नल पीएमपी सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए मालिकानों को फटकार लगाई और कामगारों के हेल्थ सार्टिफिकेट फिट रखने व दुकान के कारखाने में साफ सफाई रखने के साथ डिटर्जेन्ट से बर्तन धोने के बाद इन्हें ब्लीचिंग पानी से भी साफ करने की हिदायत दी।अधिकारी ने दुकानदारों को नोटिस जारी करने का भी आदेश दिया।इस
निरीक्षण टीम में हेल्थ इंस्पेक्टर गिरीश चन्द्रा पाण्डेय के साथ सैन्य ऑफीसर लेफ्टिनेण्ट सारस्वत ज्योतिरादित्य, लेफ्टिनेण्ट गनेश गिरी शामिल थे।












