लखनऊ : दो दुकानों पर नामचीन वॉलपुट्टी कंपनी के अधिकारियों का छापा, नकली मिली समाग्री, कापीराइट एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में संचालित दो दुकानों पर बुधवार अपराह्न एक नामचीन कम्पनी के अधिकारियों ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली वालपुट्टी बरामद किया है। वहीं पुलिस ने कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर कांपी राइट की धारा में आरोपित दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी.के. सिंह ने बताया कि जेके सीमेन्ट लिमिटेड के मैनेजर रवि सिंह पुत्र पुत्र रामनरेश सिंह के अनुसार वह लांसर्स नेटवर्क लिमिटेड द्वितीय तल लेन कोहिनूर इन्क्लेव बेस्टर्न मार्ग सैदुल्लाजाब थाना साकेत नई दिल्ली पद मैनेजर आपरेशन अधिकृत जे0के0 सीमेन्ट लिमिटेड व साथी अनुकल्प पुत्र ओम सिंह जे.के. सीमेन्ट कम्पनी के नकली उत्पादों को बनाने व बेचने वालो को पकड़वाने के लिए नियुक्त है।

पुलिस के अनुसार उक्त कम्पनी के अधिकारियों के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि अलीनगर एरिया में कुछ दुकानदार जेके कम्पनी की नकली वालपुट्टी बेच रहे हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा और दो दुकानों से नकली जेके वालपुट्टी बरामद की। पहली दुकान श्री बाला जी हार्डवेयर एंड सेनेट्री से 40 किलोग्राम की दो बोरी और एक आधी बोरी जेके वाल मैक्स की बरामद की गई।

वहीं, दूसरी दुकान गोयल इंटरप्राइजेज से 40 किलोग्राम के 8 कट्टे नकली जेके वाल मैक्स के बरामद किए गए पहली दुकान के मालिक का नाम मीनू सिंह पत्नी अमित सिंह और दूसरी दुकान के मालिक का नाम पंकज अग्रवाल पुत्र रमेश प्रसाद बताया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों दुकानों से बरामद माल को जब्त कर कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : बिहार चुनाव : सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान! रसोईयां और स्कूल गार्ड का मानदेय किया दोगुना

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल