
Lucknow : पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ की अध्यक्षा श्रुति गुप्ता की उपस्थिति में बादशाहनगर एवं ऐशबाग मनोरंजन संस्थान में बच्चों की रचनात्मकता और लेखन कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए एक ऑन स्पॉट निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रेल कर्मियों के 40 बच्चों ने भाग लिया।
महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा श्रुति गुप्ता ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्ष मानसी सिंह, सचिव स्मृति सचान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थीं।