
Lucknow: पार्टी का हर पदाधिकारी पूरी तैयारी और ईमानदारी से जनता और समाज के बीच जाए। निषाद समाज के अधिकारों की लड़ाई में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बूथ, मंडल और प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ताओं का समर्पण और उनकी ऊर्जा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है जो पार्टी को अपने लक्ष्य तक पहुँचाएगी। देवीपाटन मंडल के जिलों बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर की समीक्षा बैठक में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिये।
बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, बूथ प्रभारी तथा समाज के प्रमुख लोगों ने भाग लिया। बैठक में डॉ. संजय निषाद ने कहा कि पार्टी का हर पदाधिकारी पूरी तैयारी और ईमानदारी से जनता और समाज के बीच जाए।
निषाद समाज की एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमें अपनी राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक हिस्सेदारी के लिए पूरी ताकत से आवाज़ उठानी होगी। आगामी चुनाव में हमारी संगठित ताकत निर्णायक भूमिका निभाएगी और यह समीक्षा बैठक उसी दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। बैठक में कार्यकर्ताओं से उनकी समस्याएँ सुनी गईं और कई मुद्दों के समाधान के लिए तत्काल निर्देश भी जारी किए गए। संगठन की जमीनी स्थिति का गहराई से आकलन किया गया और प्रत्येक जिले में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण और प्रबंधन को और बेहतर बनाने की दिशा में रूपरेखा तय की गई।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/