लखनऊ: नवविवाहित को ससुराल वालों ने घर से खदेड़ा

  • मिन्नते करती रही नहीं पसीजे ससुरालीजन
  • पीड़िता ने थाने पर की शिकायत, नहीं मिली कोई मदद,

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली के विजय नगर अपने मायके से ससुराल लौटी एक नवविवाहिता को उसके ससुरालवालो घर में प्रवेश नहीं करने दिया और दरवाजे से ही बेइज्जत कर घर से खदेड़ दिया।नवविवाहिता ने कंट्रोल नंबर और महिला हेल्पलाइन पर सूचना दे पुलिस से मदद मांगी लेकिन पुलिस ने हाथ खड़े कर दिया और विवाहिता को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

मुलरुप से दिल्ली शहर निवासी नवविवाहिता के अनुसार दिसम्बर माह 2024 में हिन्दू रीती रिवाज से उसका विवाह लखनऊ के रहने वाले सागर श्रीवास्तव के साथ हुआ था। शादी में उसके पिता ने अपने हैसीयत से बढ़कर दान दहेज एवं आयोजनों में 50 लाख रुपये खर्च किये थे। शादी के दो माह तक वह अपने ससुराल में रही होली पर्व पर उसके पिता ने विदाई करा अपने साथ मायके ले गए।

आरोप है कि इस दौरान उसके ससुराल वाले एवं पति ने उसकी विदाई कराने का कोई प्रयास नहीं किया उल्टे उसका और उसके मायकेवालों का नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। काफी इंतजार के बाद भी जब ससुराल से कोई बुलावा नहीं आया तो शुक्रवार को वह अपने माता पिता और भाई के साथ लखनऊ अपने ससुराल पहुंची लेकिन उसके सास रेनुका और ससुर शैलेन्द्र व पति ने अपने अन्धविश्वास के चलते पैर सही न होने की बात कह उसे ससुराल में प्रवेश करने नहीं दिया और अभद्रता संग मारपीट की जिसकी सूचना पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल नंबर और महिला हेल्प लाइन पर की लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

पीड़िता ने मामले की शिकायत स्थानीय कृष्णा नगर थाने पर भी पहुँच कर की लेकिन पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए जिसपर पीड़िता को बैरंग वापस लौटना पड़ा। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालीजनों उसके मायके से मिले सारे उपहार, जेवर व अन्य कीमती सामान भी हड़प लिए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर