Lucknow : संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति हिरासत में

Lucknow : कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर रोड, एलडीए कॉलोनी, सेक्टर-डी में रहने वाली एक नवविवाहिता ने शनिवार देर रात अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी को फंदे से लटका देख पति ने अपने दो दोस्तों की मदद से उसे फंदे से उतारा और इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल ले गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के मायके वालों को जानकारी दी। पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कृष्णानगर पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी, सेक्टर-डी/36 में अपनी 28 वर्षीय पत्नी निहारिका महाना के साथ रहने वाले पार्थ महाना सीमेंट के थोक और बड़े व्यवसायी हैं। तीन वर्ष पूर्व पार्थ का विवाह दिल्ली की रहने वाली निहारिका महाना के साथ हुआ था। पार्थ महाना के अनुसार, शनिवार देर रात तक पति-पत्नी घूमने के लिए बाहर गए थे और शॉपिंग कर होटल में खाना खाने के बाद घर लौट आए थे। देर रात दोनों के बीच आपसी विवाद और झगड़ा हुआ, जिसके बाद रात करीब 2:30 बजे निहारिका ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। पत्नी को फंदे पर लटका देख पति पार्थ महाना ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अपने दो दोस्तों की मदद से निहारिका को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल ले गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने निहारिका को मृत घोषित कर दिया और मामले की सूचना कृष्णानगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के मायके वालों को जानकारी दी और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर पी.के. सिंह ने बताया कि मृतका के परिजन दिल्ली से आ गए हैं, लेकिन अभी तक न तो कोई आरोप लगाया गया है और न ही कोई तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। विवाह की अवधि भी कम है, इसलिए पति को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें