
लखनऊ : समाजवादी पार्टी की नेता डॉ. नेहा यादव ने लखनऊ में एक बड़ा कार्यक्रम करके राजनीतिक हलचल मचा दी है। प्रयागराज में गृह मंत्री को काले झंडे दिखाने और 21 दिन जेल में रहने के बाद नेहा चर्चा में आई थीं। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ का भी हिस्सा रही हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पहले उन्हें समाजवादी पार्टी छात्रसभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था, इसके बाद उन्हें महिला सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया।
लखनऊ के कैफी आजमी सभागार में आयोजित युवा कॉनक्लेव 2025 में समानता, न्याय और समाजवादी समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा हुई।
खचाखच भरे हाल में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव रहे। उन्होंने देश और समाज में युवाओं की सक्रिय भागीदारी, चुनौतियाँ और अवसरों पर चर्चा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में युवाओं को समाजवादी विचारधारा के पटल पर सशक्त किया जा रहा है। आज का युवा बदलाव का सबसे बड़ा कारक है। अगर युवा समानता और न्याय की राह पर चलेंगे तो देश की दिशा बदलेगी। सपा सांसद ने विश्वविद्यालयों में बंद छात्रसंघ चुनावों और बेरोजगारी, आरक्षण जैसे प्रमुख विषयों को युवाओं के बीच उठाया।
अध्यक्षता कर रहे श्री उदय प्रताप सिंह गुरु जी पूर्व सांसद लोकसभा एवं राज्यसभा, विख्यात कवि ने कहा कि युवा पीढ़ी को सिर्फ नौकरी की तलाश में ही नहीं, बल्कि देश और समाज की समस्याओं को समझकर उन्हें हल करने में भी आगे आना होगा। यही असली राष्ट्र निर्माण है।
विशिष्ट अतिथि श्री अरविंद सिंह गोप पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश ने कहा, हमारे देश के युवाओं में असीम ऊर्जा है, ज़रूरत है उसे सही दिशा देने की। समाजवादी आंदोलन हमेशा युवाओं के कंधों पर ही खड़ा हुआ है।
समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रवक्ता, पूर्व मंत्री जूही सिंह ने कहा, “आज का भारत तभी सशक्त होगा जब युवा समान अवसर, न्याय और शिक्षा के अधिकार के साथ आगे बढ़ेंगे।”
कार्यक्रम आयोजक डॉ. नेहा यादव ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा ही देश की दिशा तय करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेरणा से यह कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें हमें ऐसे जागरूक और सक्रिय युवाओं की आवश्यकता है जो अपने अधिकारों और समाज के भविष्य के लिए संघर्षरत हों। “आइए, हम सब मिलकर समानता और न्याय आधारित समाजवादी भारत का निर्माण करें।”
युवा कॉनक्लेव में एमएलसी डॉ. मान सिंह, पूर्व एमएलसी शशांक यादव, डॉ. मानेंद्र मिश्रा, डॉ. रीता चौधरी, कमल कृष्ण राय, रामबृक्ष यादव, राजपाल कश्यप, फखरूल हसन चांद प्रवक्ता, सुनील साजन, अनुराग भदौरिया, मनोज काका, आशुतोष शर्मा, प्रोफेसर धर्मेंद्र, मोहम्मद फहद, मोहम्मद एबाद, मयंक शुक्ला, जय सिंह जयंत, अम्बरीष पुष्कर, डॉ. सरोज, राम सिंह राणा समेत समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने संबोधित किया।
फिलहाल नेहा यादव के इस राजनीतिक शो से पार्टी में खासी हलचल है। इस बीच नेहा के गृह जनपद बरेली से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय सपा नेता इसे नेहा की अगली चुनावी तैयारी के रूप में मान रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव