
हजरतगंज, लखनऊ। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने शनिवार को हजरतगंज थाने में अपने बयान दर्ज कराए। यह कदम उस समय उठाया गया जब उन्हें इस मामले में कई बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन वह लगातार बीमारी का हवाला देकर बयान देने से टालती रहीं। अंततः, उनकी गैरमौजूदगी में पुलिस ने गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने हाजिरी देकर अपने बयान दर्ज कराए।
नेहा सिंह राठौर पर आरोप है कि उन्होंने पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस हमले में 26 भारतीयों की मौत हो गई थी। इस मामले में 27 अप्रैल को कुर्सी रोड स्थित वुडलैंड पैराडाइज निवासी अभय प्रताप सिंह की तहरीर पर हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, नेहा सिंह राठौर को बयान दर्ज कराने के लिए कई नोटिस भेजे गए थे, लेकिन वह लगातार बीमारियों का हवाला देकर समय पर उपस्थित नहीं हो सकीं। हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद उनकी गैरमौजूदगी में गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। अंततः, शनिवार देर शाम उन्होंने हजरतगंज थाने पहुंचकर अपने विवेचक के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।
यह मामला सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने बताया कि नेहा सिंह राठौर की विवादित टिप्पणियों और पोस्टों को लेकर जांच जारी है। मामले की पूरी जानकारी और अपडेट लगातार जारी हैं, जिसमें पाठकों को नवीनतम खबरें दी जा रही हैं।
यह भी पढ़े : Venezuela Crisis : वेनेजुएला में कोर्ट के आदेश के बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति का पद संभाला











