Lucknow: निजीकरण के खिलाफ 9 जुलाई को बिजली कर्मचारियों की देशव्यापी हडताल

  • रेलवे,डाक,बीएसएनएल समेत कई संगठनों ने की हडताल में शामिल होने की घोषणा

Lucknow: बिजली के निजीकरण के विरोध में बुधवार 9 जुलाई को देश भर के बिजली कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हडताल करेंगे। मंगलवार को बिजली कर्मचारी नेताओं ने हडताल की सफलता के लिए पूरा दिन तैयारी की। कर्मचारी नेताओं ने 9 जुलाई की हडताल के लिए रेलवे में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के शिवगोपाल मिश्र,डाक विभाग,बीएसएनएल,बीमा,संयुक्त किसान मोर्चा समेत कई विभागों का सर्मथन व उपभोक्ताओं को परेशानी से दूर रखने के लिए टीम बनाने का दावा किया।

नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर देश भर में लगभग 27 लाख बिजली कर्मचारी उत्तर प्रदेश में किए जा रहे बिजली के निजीकरण के विरोध में 9 जुलाई को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में उप्र के एक लाख से अधिक बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी,जूनियर इंजीनियर और अभियंता पूरे दिन कार्यालयों, कार्य स्थल के बाहर आकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स की नोटिस में भारत सरकार से मांग की गई है कि वह हस्तक्षेप कर उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दें कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का फैसला बिजली कर्मचारियों के व्यापक हित में वापस लिया जाय।

10 राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों के मांगपत्र में भी उप्र में दो विद्युत वितरण कंपनियां के निजीकरण के निर्णय को निरस्त करने की मुख्य मांग है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संरक्षक शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि 09 जुलाई को होने वाली हड़ताल भारत सरकार और राज्य सरकारों की निजीकरण की नीति के विरोध में की जा रही है। हड़ताल में बिजली के साथ रेल, बैंक,बीमा,बीएसएनएल, पोस्टल,केन्द्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम, केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारी, निजी कल कारखानों के कर्मचारी आदि पूरे देश में लगभम 25 करोड़ कर्मचारी और मजदूर सम्मिलित होंगे।

निजीकरण के विरोध में 09 जुलाई की हड़ताल ऐतिहासिक हड़ताल होगी। विरोध प्रदर्शन के दौरान उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए एक टीम सभी जनपदों में बना दी गई है। राजधानी लखनऊ के सभी कार्यालयों शक्ति भवन, मध्यांचल, लेसा, ट्रांसमिशन, एसएलडीसी, ईटीआई,उत्पादन निगम में तैनात बिजली कर्मी पूरे दिन शक्ति भवन मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/

Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल