
लखनऊ। न्यायिक प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने दी।
कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अपर जिला जज श्रीमती मीनाक्षी सोनकर की उपस्थिति में वादों का निपटारा किया जाएगा। लोक अदालत में सुनवाई का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है।
वादकारियों को सुविधाजनक माहौल में त्वरित न्याय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।