Lucknow : आपसी कहासुनी बनी जानलेवा, पड़ोसी ने ऑटो चालक की ले ली जान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऑटो चालक की पड़ोसी ने साेमवार काे चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है।

थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मोहनलालगंज के गदियाना मोहल्ले में रहने वाला पवन कुमार (27) ऑटो चालक था। वह रोज़ाना की तरह ऑटो चलाने के लिए घर से निकला था। उसके साथ मोहल्ले का ही मोहित रावत भी था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उम्मेदखेड़ा पहुँचते ही मोहित और पवन में झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान उसने पवन की गर्दन पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। पवन मदद के लिए चिल्लाने लगा तो राहगीरों को आता देख आरोपित मोहित भागने लगा। भीड़ ने उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। उधर, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँची तो देखा कि ऑटो चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस उससे अपराध के पीछे की वजह जानने के लिए पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें