Lucknow : म्यूजिक टीचर ने छात्रा को शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण

Lucknow : कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के सिंधु नगर में किराए पर रहकर म्यूजिक क्लास चलाने वाले एक युवक म्यूजिक सिखाने के दौरान एक युवती से प्रेम प्रसंग कर बैठा और शादी का झांसा दे कई बार शारीरिक संबंध स्थापित किए और शादी से मुकर गया जिसपर युवती ने कृष्णा नगर थाने पर पहुंच पुलिस से आरोपित युवक के खिलाफ शिकायत की है । इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया कि मूलरूप से रायबरेली का रहने वाला आरोपित नीरज वर्मा पुत्र अज्ञात कृष्णा नगर क्षेत्र के सिंधु नगर में किराए पर रहकर लखनऊ में म्यूज़िक की पढ़ाई कर रहा था और अपने घर पर ही म्यूजिक का कोचिंग क्लास चलाता था । आरोप है कि प्रयागराज की रहने वाली युवती आरोपित के घर पर म्यूजिक सीखने आती थी और इस दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गया ।

आरोपित ने शादी का वादा किया और युवती संग शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किए अलग अलग जाती के होने के कारण दोनों में विवाद हो गया। आरोप है दो दिन पूर्व शादी से इंकार करने पर दोनों में जमकर विवाद हुआ जिसके पश्चात युवती ने कृष्णा नगर थाने पर पहुंच पुलिस से आरोपित के खिलाफ नामजद शिकायत की। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को कस्टडी में ले विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें