
लखनऊ। युक्त के निर्देश पर नगर निगम अधिकारियों द्वारा सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम-निजामपुर-मल्हौर में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया प्रभारी अधिकारी, सम्पत्ति संजय यादव व तहसीलदार नगर निगम लखनऊ अरविन्द पाण्डेय की अगुआई में नायब तहसीलदार नीरज कटियार द्वारा नगर निगम लेखपाल सुभाष कौशल, लालू यादव व राजस्व लेखपाल गिरीष सिंह बिष्ट व अभियंत्रण विभाग से रोहित यादव आदि कर्मियों के सहयोग एवं नगर निगम के प्रवर्तन दल के उपस्थिति में टीम ने मौके पर जाकर बड़े पैमाने पर अस्थाई अवैध कब्जों से सरकारी भूमि को जे०सी०बी० मशीन की सहायता से अतिक्रमणमुक्त करा दिया गया।
जिस पर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा प्लांट बनाकर बेचा जा रहा था ग्राम-निजामपुर सरकारी तालाब भूमि खसरा संख्या-191, क्षेत्रफल-0.114हे0 भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया और नायब तहसीलदार नीरज कटियार ने नगर निगम लेखपाल सुभाष कौशल को प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ आपराधिक मुकादमा दर्ज करने के निर्देश दिए।