
लखनऊ: स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने जनपद मुजफ्फरनगर में एसटीएफ से आमने सामने की मुठभेड़ के दौरान खूंखार अपराधी को हमेशा के लिए खामोश कर दिया। बताते चलें कि अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसटीएफ की मेरठ फील्ड यूनिट शातिर अपराधियों की तलाश में जानकारियों जुटा रही थी।
इसी दौरान खबर मिली की मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा गिरोह का सक्रिय शूटर जो लम्बे वक्त से फरार वो रोहान रोड़ गांव बिजोपुर जनपद मुजफ्फरनगर के पास मौजूद और कहीं भागने की फिराक में जिसके टीम मुस्दैत हुई और मौके पर पहुंची तो जानकारी हत्या के मुकदमे में गवाहों को जान से मारने की धमकी दे रहा और ब्रेजा कार से निकलकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहा टीमों ने मोर्चा संभाला और आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग शुरू की इसी दौरान ब्रेजा कार जिस पर नंबर नहीं था। सामने से आते हुए नजर आई और टीम को देखकर गाड़ी तेज दौड़ाई जो जाकर गड्ढे में फंस गई।
टीम घेराबंदी की तो अंदर ने फायरिंग शुरू कर दी। टीम किसी तरह बचते बचाते जवाबी फायरिंग की जिसमें शाहरुख पठान पुत्र जरीफ निवासी खालापार जनपद मुजफ्फरनगर ढेर हो गया। एसटीएफ के अनुसार शातिर के ऊपर करीब 12 आपराधिक मामले दर्ज मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही।
ये भी पढ़ें:
स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/
IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/