दो बच्चों को लेकर पहुंची थी मां, आत्मदाह का कर रही थी प्रयास, पहुंच गई पुलिस

लखनऊ : राजधानी में प्रतापगढ़ निवासी एक महिला अपने दो बच्चों के साथ थाना क्षेत्र गौतमपल्ली में आत्मदाह करने का प्रयास करते हुए ज्वलनशील तरल पदार्थ लेकर पहुंची। महिला द्वारा आत्मदाह करने के प्रयास की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर तैनात आत्मदाह निरोधी दस्ता और स्थानीय पुलिस बल ने तुरंत कार्रवाई की और महिला को आत्मदाह करने से रोक लिया।

पुलिस की तत्परता और द्रुत कार्यवाही के कारण महिला और उसके दोनों बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्हें बिना किसी चोट के सकुशल थाना गौतमपल्ली लाया गया।

प्रारंभिक जांच के अनुसार महिला के आत्मदाह करने के प्रयास का कारण पुश्तैनी ज़मीन संबंधी विवाद बताया जा रहा है। महिला द्वारा उठाए गए कदम का मुख्य कारण पारिवारिक और संपत्ति के मुद्दे से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

घटना की जानकारी संबंधित जनपद प्रतापगढ़ को दे दी गई है और वहां से जल्द ही स्थिति को स्पष्ट करने और आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है और अग्रिम कार्यवाही जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई