
लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत से हड़कंप मच गया है। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को आश्वासन देकर शांत कराया है, और परिजनों ने पुलिस को अपनी शिकायत तहरीर के माध्यम से दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पराग डेयरी, एलडीए कॉलोनी निवासी बेचालाल ने 25 अक्तूबर को अपनी पत्नी ममता (30) को सीमा अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रसूता ने सिजेरियन डिलीवरी के दौरान मृत बच्चे को जन्म दिया। हालांकि, महिला की हालत में सुधार न होने के बजाय लगातार बिगड़ती रही और सोमवार देर शाम उसकी मौत हो गई।
बेचालाल ने आरोप लगाया कि अस्पताल संचालक चार लाख रुपये की मांग कर रहे थे, जिसमें से 50 हजार रुपये रविवार को ही जमा कराए गए थे। लेकिन, मौत के बाद बिना बिल चुकाए शव देने से इंकार कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव अस्पताल से बाहर निकालकर प्रदर्शन किया और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कहा है कि पुलिस को पत्र मिलने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।











