
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भैदुवा गांव में बेखौफ बदमाशों ने देर रात चोरी के इरादे से एक घर में धावा बोला। घर में परिजनों के जगने की आहट के शक में अपने ही एक साधी को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद घायल साथी को लेकर बदमाश भाग गए।
बता देें कि बदमाश चोरी के इरादे से घर में घुसे थे लेकिन साथी को गोली लगने के बाद बिना चोरी किए ही छत के रास्ते से भाग निकले। भागते समय घायल बदमाश के खून के निशान छत पर फैल गए।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।