
Lucknow : आशियाना थाना क्षेत्र के जोनल पार्क के निकट स्कूटी सवार दो बदमाश ड्यूटी से घर लौट रही युवती का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर चार दिन बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एलडीए कॉलोनी सेक्टर-F निवासी गौरी तिवारी पुत्री रज्जन लाल तिवारी के अनुसार, 15 नवंबर की शाम लगभग 8:30 बजे वह आशियाना पावर हाउस चौराहे से पराग चौराहे की तरफ ऑफिस से घर जा रही थीं। उसी दौरान ग्रे रंग की एक्टिवा स्कूटी सवार दो युवकों ने उनका कीमती मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से भाग गए। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस को दी।
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और स्कूटी सवार लुटेरों की तलाश की जा रही है।











