Lucknow : मामूली विवाद बना मौत का कारण, छोटे भाई की लात से बड़े भाई की मौत

Lucknow : कृष्णा नगर क्षेत्र के अलीनगर सुनहरा रुस्तम बिहार कॉलोनी में सोमवार सुबह करीब 11 बजे बिजली का बिल भुगतान करने को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। छोटे भाई ने बड़े भाई के सीने पर लात मार दी, जिससे बड़ा भाई फर्श पर गिरकर तड़पने लगा। परिवार के लोग तुरंत उसे पास के सरोजनीनगर सामुदायिक केंद्र अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अलीनगर सुनहरा रुस्तम बिहार कॉलोनी में शिव शंकर निषाद अपने चार बेटों के साथ रहते हैं। सबसे बड़े बेटे राकेश 40, दूसरा कर्मवीर, तीसरा धर्मवीर और चौथा जितेंद्र हैं। सभी बेटों की शादी हो चुकी है और पूरा परिवार एक ही मकान में एक साथ रहता है।
भाई कर्मवीर के अनुसार, बड़े भाई राकेश के मोबाइल पर बिजली भुगतान का मैसेज आया था। चूंकि छोटा भाई ई-रिक्शा चलाता है और अपने रिक्शे को घर पर चार्ज करता है, इसलिए मृतक राकेश ने धर्मवीर से ज्यादा पैसे देने के लिए कहा ताकि बिजली का बिल जमा हो सके। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और धर्मवीर ने धक्का-मुक्की के दौरान बड़े भाई के सीने पर लात मार दी, जिससे राकेश घर में ही गिरकर तड़पने लगे।

परिवार के अन्य लोग तुरंत सरोजनीनगर हेल्थ सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, एक साल पहले राकेश का हार्ट ऑपरेशन हुआ था। छोटे भाई कर्मवीर के अनुसार, बड़े भाई राकेश को एक वर्ष पूर्व हार्ट अटैक पड़ा था, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज लॉरी में किया गया था। ऑपरेशन के दौरान राकेश के सीने में स्टेंट डाले गए थे।
राकेश की पत्नी कंचन का एक वर्ष पूर्व ही देहांत हो चुका है। उनके दो बच्चे, हर्ष 13 और रिया 7, अब अनाथ हो गए हैं।

इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पी.के. सिंह ने बताया कि भाइयों के विवाद में हुई मौत की जानकारी पर मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, आरोपित छोटे भाई को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है। परिजनों ने अभी कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें