
उत्तर प्रदेश में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रदेशभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम की शुरुआत ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर की।
सीएम योगी ने शुक्रवार को लखनऊ में ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा, “भारत की अखंडता और एकता के लिए जिन्होंने अपना जीवन समर्पित किया, उन लौह पुरुष सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने आचरण में उतारेंगे।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन, समर्पण और त्याग आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। आइए, इस राष्ट्रीय एकता दिवस पर हम संकल्प लें कि जाति, भाषा, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर भारत की एकता और अखंडता को सुदृढ़ बनाएंगे।”
मंच पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने हंसते हुए और मुस्कुराते हुए मंत्री सुरेश खन्ना की देर से आने पर चुटकी ली। उन्होंने पूछा, “क्यों देर हो गई?”
सीएम योगी ने अपने भाषण में आगे कहा, “ब्रिटिश हुकूमत की साजिश थी कि देश के अनेक टुकड़े किए जाएं। जब हैदराबाद और जूनागढ़ के निजाम भारत में शामिल होने से इनकार कर रहे थे, तब सरदार पटेल ने उन्हें समझाने का काम किया। उन्होंने 563 रियासतों को खंड भारत का हिस्सा बनाया। केवल जम्मू-कश्मीर का एक राज्य, जो पंडित नेहरू के पास था, उस पर विवाद हुआ।”
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अद्भुत नेतृत्व और कूटनीति से भारत को एक सूत्र में पिरोया और देश की एकता एवं अखंडता कायम की। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न मंत्री, अधिकारी, पुलिस बल और आम नागरिक भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Bihar NDA Manifesto : NDA के संकल्प पत्र-2025 में बिहार का विकास, 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां व 4 शहरों में मेट्रो











 
    
    