
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। तहसील क्षेत्र के मीरानपुर पिनवट व कुरौनी के वन विभाग की भूमि पर बड़े स्तर पर लंबे समय तक मिट्टी खनन का कारोबार किया जा रहा। जिम्मेदारों अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि मीरान पुर पिनवट और कुरौनी के बीच वन विभाग के जंगल में आए दिन रात के समय डंफर आते जाते देख जाते हैं तहसील अधिकारी व खनन अधिकारी को दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई और महीनों से इसी तरह सरकारी जमीन पर मिट्टी खनन करने में जुटे हुए हैं।