लखनऊ : अमौसी में धड़ल्ले से चल रहा खनन माफिया का कारोबार, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

लखनऊ। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित अमौसी गांव में खनन माफियाओं के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। यहां खनन माफिया खुलेआम सरकारी भूमि पर मिट्टी खनन कर रहे हैं। 4 से 5 ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी के माध्यम से दिन में बिना किसी रोक-टोक के यह खनन कार्य चल रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, खनन माफिया के इस अवैध कार्य के खिलाफ कई बार शिकायतें की गई हैं, लेकिन सरोजनी नगर थाना पुलिस पर यह आरोप है कि वे खनन माफियाओं को संरक्षण दे रही है। इसके अलावा, जब इस मामले पर खनन अधिकारी और तहसील अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका फोन भी नहीं उठा।

यह घटना उस समय सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी थी कि वे इस प्रकार के अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। फिर भी, प्रशासनिक और पुलिस की चुप्पी यह साबित करती है कि या तो वे खनन माफियाओं से मिले हुए हैं या फिर उन्हें इस गतिविधि की अनदेखी करने की छूट दी जा रही है।

स्थानीय जनता का आरोप है कि सरकारी भूमि पर दिनदहाड़े हो रहे इस अवैध खनन पर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं। इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में गहरी नाराजगी है।

प्रशासनिक अधिकारियों के इस लापरवाही से सवाल उठ रहे हैं कि क्या सत्ता के निचले स्तर पर कहीं कोई गठजोड़ तो नहीं हो रहा है, जो इन माफियाओं को संरक्षण दे रहा है। सरकारी भूमि पर इस अवैध खनन की सख्ती से जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं का पुनरावृत्ति न हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें