लखनऊ : संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, बहनों ने लगाया पत्नी पर हत्या का आरोप

लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र के देवीखेड़ा में रहने वाले 42 वर्षीय अनिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। शुक्रवार शाम को हुई इस घटना को लेकर विवाद पैदा हो गया है, जब मृतक के भाई-बहनों ने उसकी पत्नी मंजू और बेटे विनय पर हत्या का आरोप लगाते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी।

सूचना मिलते ही आशियाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन की है, जिसमें शरीर पर कुछ पुराने चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस आरोप पर मां और बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

देवीखेड़ा निवासी अनिल अपने पत्नी मंजू और दो बेटों, विनय और सूरज के साथ रहते थे। उनके साथ ही उनके दो भाई, संतोष और सुजीत भी उसी मकान में रहते हैं। जानकारी के अनुसार, अनिल पिछले कुछ समय से नशे का सेवन कर रहे थे और कई बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके बेटे विनायक ने कहा कि उनके पिता नशे की आदत और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अक्सर झगड़ते थे। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को अनिल ने अपने नाखून नोच लिए थे।

शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे अनिल की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद वे ई-रिक्शा से पीजीआई के एक निजी अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि अनिल की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है, जबकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी सभी बिंदुओं पर जांच जारी है और स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार : 12 साल पहले भारत में घुसे थे, 5 माह से दो ईंट भट्ठों पर कर रहे थे काम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना विदेशों में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है