Lucknow : मानसिक रूप से कमजोर युवती को पुलिस ने 5 घंटे में सकुशल किया बरामद

Lucknow : मानक नगर थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर 18 वर्षीय युवती रविवार को लापता हो गई थी। पिता ने काफी खोजबीन के बाद एक युवक पर बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया और स्थानीय पुलिस से शिकायत की। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई मानक नगर पुलिस ने युवती की खोजबीन शुरू की और मात्र पांच घंटे में ही थाना क्षेत्र से युवती को सकुशल बरामद कर लिया।

मानक नगर थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरडीएसओ कालोनी लंगड़ा फाटक के निकट रहने वाले जनक लाल तिवारी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी 18 वर्षीय पुत्री मुस्कान मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जो रविवार शाम करीब 6 बजे घर से निकल गई थी। उसे मोहल्ले के बच्चों ने एक युवक के साथ देखा और रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह व्यक्ति नहीं रुका और मुस्कान को लेकर चला गया।

इस सूचना पर मानक नगर थाने ने मानसिक विक्षिप्त युवती की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया और पालीगान को सक्रिय करते हुए खोजबीन शुरू की। करीब पांच घंटे की खोजबीन के दौरान पुलिस को सफलता मिली और देर रात युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया। युवक भागने में सफल रहा।

मानक नगर थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बहला-फुसला कर भगाने का प्रयास करने वाले युवक की तलाश जारी है और जल्द ही युवक पुलिस की गिरफ्त में होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें