Lucknow : गौशाला में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध, अधिशाषी अधिकारी ने कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश

BKT, Lucknow : बीकेटी नगर पंचायत ने गौशाला में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। नगर पंचायत के अधिकारियों ने गौशाला कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार किसी भी पत्रकार को गौशाला में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

गौशाला के कर्मचारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करना होगा। यह फैसला पत्रकार समुदाय के लिए आश्चर्यजनक है। पत्रकारों का मानना है कि गौशाला की गतिविधियों की निगरानी उनकी जिम्मेदारी है। पहले भी पत्रकारों द्वारा गौशाला से जुड़ी कई समस्याओं को सामने लाया था। वही शनिवार कोअकोहरी वार्ड स्थित गौशाला में अनियमितता बरतने की सूचना पर स्थानीय पत्रकार शनिवार को गौशाला का निरीक्षण करने पहुंच गए। जिस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने पत्रकारों से अधिशाषी अधिकारी के आदेश के बाद ही अंदर जाने को कहा जिसके बाद बीकेटी अधिशाषी अधिकारी इंद्रभान के पास उनके सीयूजी नंबर पर काल किया गया तो उन्होंने अंदर जाने से रोक दिया और गेट में ताला लगवा दिया।

नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी इंद्रभान ने इस मामले में हस्तक्षेप कर कर्मचारियों को आदेशित कर पत्रकारों को गौशाला के अंदर जाने पर पूर्ण तरीके से रोक लगा दी है। स्थानीय पत्रकार इस प्रतिबंध से चिंतित हैं। उनका कहना है कि यह कदम प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है। पत्रकारों का मानना है कि रिपोर्टिंग में बाधाएं डालना लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें