लखनऊ : मायावती की सियासी दलों को दो-टूक: ‘पहलगाम आतंकी हमले पर घिनौनी राजनीति बंद करें, इससे देश में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है’

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरी चिंता जताते हुए सभी राजनीतिक दलों से एकजुटता की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के माध्यम से कहा कि इस दुखद घटना के बहाने किसी भी प्रकार की ओछी राजनीति, बयानबाजी या पोस्टरबाजी से बचा जाना चाहिए, क्योंकि इससे देश में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है, जो राष्ट्रीय हित में नहीं है।

मायावती ने लिखा, “पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, न कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी और बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं. 

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम इस संदर्भ में घसीटना अनुचित है। उन्होंने खासतौर पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया, तो बीएसपी सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेगी।

मायावती ने इस हमले को लेकर देश की जनता के बीच फैले रोष का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन में इस प्रकार की घटना देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है और सरकार को इस पर सख्त और ठोस कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा, “देश की सुरक्षा से जुड़ी इस घटना को लेकर दलीय राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है जनता का विश्वास बहाल करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से उठाए जाने वाले कदम अर्थात सरकार को हर वह कदम जरूर उठाना चाहिए, जिससे आगे देश में कहीं भी ऐसी दर्दनाक घटना कतई न होने पाए.”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे