लखनऊ : दलितों पर जुल्म और गौतम बुद्ध, डा.भीमराव की प्रतिमा के अनादर की घटनाओं से मायावती नाराज

लखनऊ। बसपा सुप्रीमों मायावती ने दलितों पर जुल्म और गौतम बुद्ध, बाबा साहेब की मूर्ति का अनादर करने पर सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने एक्स पर कहा कि यूपी के विभिन्न जिलों में दलितों पर जुल्म-ज्यादती, उनकी बारातों पर भी हो रहे हमले तथा उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा के अनादर की घटनाएं अति-चिन्तनीय है। सरकार दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई व अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम भी उठाए।

ऐसे समय में जब देश की सीमाओं पर व आतंकी घटनाओं आदि को लेकर आन्तरिक सुरक्षा को भारी चुनौतियों का सामना है, राज्य सरकार को असमाजिक एवं आपराधिक तत्वों को समाज में जातिवादी व साम्प्रदायिक द्वेष, उत्तेजना, तनाव व हिंसा फैलाने की प्रवृति, घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें