
लखनऊ । महिंगवा थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में राजकुमार पुत्र छोटे लाल के घर में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई।
आग की चपेट में आकर घर का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिसमें एक मोटरसाइकिल, साइकिल, ठेलिया, तखत, चारपाई, बक्सा और राशन सहित गृहस्ती का सारा सामान शामिल था। आग पर काबू पाने की कोशिश में ग्रामीण जुटे, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, पूरा घर जलकर खाक हो चुका था। बख्शे में रखे पत्नी के जेवर भी आग की लपटों में जल गए।

इस हादसे में गृहस्ती सहित किसान का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।