
लखनऊ। राजधानी के चौक चौराहे पर एकल अभियान के द्वारा आयोजित भगवा यात्रा का भव्य स्वागत इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन IBJA, तथा मराठी समाज के द्वारा किया गया जिसमें फूलों की वर्षा इत्र की वर्षा तथा फलों का वितरण किया गया।

इस यात्रा में विशाल जनसमूह उपस्थित था और ऐतिहासिक चौक चौराहे पर आकर यह यात्रा और भी विशाल और भव्य हो गई इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी चौक अध्यक्ष उमेश पाटील ,चौक उपाध्यक्ष दीपक कुमार दुबे ,डायरेक्टर अजय रस्तोगी ,सुभाष गुप्ता ,पवन अग्रवाल ,सागर जाधव ,गजानन पाटिल ,सचिन माली ,रविंदर गुप्ता भानुदास पाटिल तथा विकास पाटील व कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।