लखनऊ : बदल गया मंगल बाजार का स्थान, अब कृष्णानगर में नहीं, आशियाना में लगेंगी दुकानें

लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर क्षेत्र के बाराविरवा से मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया गया है, जिसमें वहां लगने वाला साप्ताहिक मंगल बाजार स्थानांतरित कर दिया गया है। यह निर्णय जनता की सुविधा और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

बाराविरवा में हर सप्ताह लगने वाले इस मंगल बाजार को अब आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार, पीडब्ल्यूडी रोड पर स्थापित किया जाएगा। इस बदलाव के पीछे मुख्य कारण यह है कि बाराविरवा में सप्ताहिक बाजार के कारण यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती थी।

मंगलवार को इस स्थानांतरण के दौरान मौके पर पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया है। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, ताकि बाजार के सुचारू संचालन के साथ-साथ यात्रियों और दुकानदारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

बता दें कि बाराविरवा में होने वाले इस बाजार के कारण इलाके में जबरदस्त जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। इससे न केवल आवागमन में रुकावट आती थी, बल्कि आसपास के प्रतिष्ठित अस्पतालों, बैंकों, कोचिंग सेंटरों और अस्थाई दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय जनता और दुकानदारों ने लंबे समय से इस समस्या के समाधान की मांग की थी, जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए स्थानांतरण का निर्णय लिया है।

अब आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार में लगने वाला यह बाजार नियमित रूप से लगेगा। इससे यातायात की समस्या कम होने की उम्मीद है और स्थानीय लोगों को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बाजार का लाभ मिलेगा। प्रशासन ने कहा है कि इस स्थानांतरण के दौरान सभी संबंधित विभाग सतर्कता और व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

यूनियन के अध्यक्ष, नदीम सिद्दीकी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के अनुरूप हमारे संगठन ने मंगल बाजार के स्थानातंरण के लिए भरपूर मेहनत की। हम दुकानदारों से अपील करते हैं संगठन का सहयोग करें। सभी दुकानदारों को कमाने के लिए नई जगह दी जाएगी।

मोहम्मद शाहिद ने कहा कि एक सप्ताह पहले ही बता दिया गया था अब मंगल बाजार में बंगला बाजार में लगेंगी। हम लोग अब वहां दुकान लगाएंगे, जहां बैठने को जगह मिलेगी, वहीं बैठेंगे। हम लोग मंगल बाजार के यहां से हटने से सहमत हैं।

वहीं, मंगल बाजार के साप्ताहिक दुकानदार सरबजीत सिंह ने कहा कि हम पिछले 35 सालों से यहां दुकान लगा रहें थे। यूनियन ने जिस जगह दुकान लगाने के लिए जगह दी है, वहां जंगल है, बसाने में 6 महीने लग जाएंगे। रोजी-रोटी में दिक्कत आएगी।

यह भी पढ़े : लखनऊ के KGMU में लव जिहाद! आरोपी डॉक्टर निलंबित; शादी छिपाकर हिंदू युवती पर बनाया था इस्लाम कबूल करने का दबाव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें