लखनऊ: पात्रों का जल्द बनाएं आयुष्मान कार्ड: मुख्य सचिव

  • प्रभावी ढंग से लागू करें जीरो पावर्टी अभियान

लखनऊ: जीरो पॉवर्टी परिवारों को वरीयता के आधार पर विभिन्न सरकारी योजनाओं से संतृप्त किया जाए। विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को संतृप्तिकरण के स्तर तक ले जाया जाये। पंचायत सहायक जीरो पॉवर्टी अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करें। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी पंचायत सहायकों को यह निर्देश दिए।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना के डाटा बेस के अनुसार, लगभग 5 लाख 68 हजार लोग ऐसे हैं, जिनके आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं। उन्होंने पंचायत सहायकों को निर्देश दिए कि वे जीरो पॉवर्टी प्रोग्राम के तहत चिह्नित परिवारों की जानकारी का आयुष्मान भारत योजना के डाटा बैंक से मिलान करें और जिनका कार्ड अभी तक नहीं बना है, उनके कार्ड अगले दो.चार दिनों में बनाकर पात्रों को उपलब्ध कराए।

पेंशन योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने वाले ऐसे लाभार्थी जो अब मृतक हो चुके हैं, उनके स्थान पर नए पात्र लाभार्थियों को शामिल किया जाए। उन्होंने पंचायत सहायकों से योजनाओं में सक्रिय सहयोग करने की अपेक्षा की जिससे जीरो पॉवर्टी अभियान को गति प्रदान किया जा सके और पात्र परिवारों को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, ग्राम्य विकास आयुक्स गौरी शंकर प्रियदर्शी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:

श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/

दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल