Lucknow : बेहटा गांव में बम विस्फोटक मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

Lucknow : गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में बम विस्फोटक मामले को लेकर आज पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर विभाग की संयुक्त टीम ने मिलकर व्यापक छापेमारी की। इस ऑपरेशन के दौरान टीम ने गांव में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

छपेमारी में लगभग 8 से 10 क़्वींटल बारूद बरमाद किया गया है। छापेमारी में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह, डीसीपी पूर्वी पंकज सिंह, एसपी गाज़ीपुर अनुज विक्रम सिंह और अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।

पुलिस और संबंधित विभागों की इस कार्रवाई का मकसद इलाके में छुपे हुए विस्फोटक स्रोतों का पता लगाना और आपराधिक गतिविधियों को रोका जाना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें