लखनऊ : चोरों ने तोड़ा मां शारदा ज्वेलर्स की दुकान का शटर, सोने-चांदी के लाखों के जेवर चोरी

लखनऊ। राजधानी के इंदिरानगर में मां शारदा ज्वेलर्स की दुकान में शुक्रवार सुबह चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए। दुकान के मालिक ने बताय कि जब उन्होंने सुबह दुकान खोली, तो शटर टूटा हुआ पाया। इसके बाद उन्होंने आसपास के दुकानदारों को इस घटना की जानकारी दी।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया, जिसने दुकान के अंदर और आसपास के क्षेत्र में सबूत जुटाने का कार्य किया। इस मामले में पुलिस की तीन टीमें संदिग्ध चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं।

पुलिस के अनुसार, चोर दुकान से करीब चार किलो चांदी के जेवर, चांदी के बर्तन और सोने की अंगूठियां चुरा ले गए। इस घटना से इलाके के दुकानदारों में डर का माहौल है और सभी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन कर रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें