
Lucknow : प्रदेश के वाद निबटारे में आयुक्त लखनऊ मण्डल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जून माह में 62 राजस्व वादों का निस्तारण हुआ है जूलाई माह में 100 राजस्व वादों और अगस्त माह में 102 राजस्व वादों का गुण दोष पर निस्तारण किया गया है। जिसे राजस्व वादों के निर्धारित मानक 40 के सापेक्ष माह जून में 155 प्रतिशत और जुलाई माह में 250 प्रतिशत और अगस्त माह में 255 प्रतिशत रहा है। इस प्रकार पूरे उत्तर प्रदेश में राजस्व वादों के निस्तारण में लखनऊ आयुक्त न्यायालय प्रदेश में लगातार प्रथम स्थान पर रहा है। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश सरकार के निदेशों पर मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की की मेहनत से संभव हुआ है।
उपरोक्त के अतिरिक्त माह अगस्त-2025 माह में कुल 646 वाद निस्तारित करते हुये लखनऊ मण्डल प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है।