Lucknow : किराना दुकान और गोदाम में लगी आग से 80 लाख रुपये का नुकसान

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई।इस हादसे में करीब 80 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इमारत की पहली मंजिल पर रह रहे परिवार ने समय रहते पड़ोसी की छत के रास्ते निकलकर अपनी जान बचाई। फायर बिग्रेड और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

एफएसओ धर्मपाल सिंह ने सोमवार को बताया कि बंथरा थाना क्षेत्र के कानपुर रोड किनारे स्थित पुरुषोत्तम गुप्ता और संतोष गुप्ता का तीन मंजिला मकान हैं। नीचे की मंजिल पर ‘मंगलम ट्रेडर्स’ नाम से किराना की थोक दुकान और गोदाम में रविवार देर रात 1:50 बजे आग लग गई। सूचना पाकर सरोजिनी नगर फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने लगी। आग की तीव्रता अधिक होने के कारण तुरंत काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद आलमबाग, हजरतगंज और पीजीआई फायर स्टेशनों से अतिरिक्त गाड़ियां बुलाई गईं। कुल चार फायर स्टेशनों की लगभग 10 दमकल गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

एफएसओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में विद्युत शॉर्ट सर्किट आग लगी है। इस हादसे गोदाम में रखा किराना सामग्री, फर्नीचर और कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए। आग को देखकर परिवार ने पड़ोसी की छत के रास्ते से अपनी जान बचाई हैं। इस हादसे में दुकान और गाेदाम मालिक तकरीबन 80 लाख रुपये से अधिक का नुकसान बता रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें