
लखनऊ। लोकबंधु अस्पताल में हुए हालिया अग्निकांड में जांच कमेटी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि आग शॉर्ट सर्किट से नहीं, बल्कि किसी व्यक्ति द्वारा फेंकी गई जलती बीड़ी या सिगरेट की वजह से लगी थी। पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने महज तीन दिन में अपनी रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंप दी है, जबकि इसे 15 दिनों में प्रस्तुत करने का समय दिया गया था।
जांच टीम के अनुसार, आग लगने का मुख्य कारण खिड़की से स्टोर में आए जलते बीड़ी या सिगरेट के टुकड़े की वजह से हुआ। अधिकारियों ने बताया कि सभी एमसीबी और स्विच चालू अवस्था में थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना असंभव थी।
यह अग्निकांड सोमवार की रात कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय के दूसरे तल के फीमेल मेडिसिन वार्ड में हुआ था, जिससे कई चिकित्सा उपकरणों और अन्य सामग्री को हानि पहुँची। उक्त घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने जांच के लिए इस पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।
जांच टीम ने त्वरित तथा प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन दिन की अवधि में ही सभी तथ्य जुटा लिए और रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत कर दी है। इस मामले में आगामी कार्रवाई की आवश्यकता पर अब अधिकारियों के बीच चर्चा शुरू हो गई है।