‘बेटियों को गंदी तरह से छूता था..’ लखनऊ में लिव इन पार्टनर की हत्या करने वाली महिला बोली- ‘बड़ी बेटी को कमरे में बंद कर पीटा…’

लखनऊ। सलारगंज इलाके में हुए इंजीनियर हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला प्रेमिका ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सूर्य प्रताप की हत्या कर दी।

आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि सूर्य प्रताप उनकी बेटी पर गंदी नजर रखता था और अक्सर छेड़छाड़ व मारपीट करता था। रविवार रात भी उसने बड़ी बेटी की बेरहमी से पिटाई की, जिसके बाद गुस्साए बेटियों और महिला ने मिलकर उसकी चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।

मंगलवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि उसकी बेटियों को बालिका सुधार गृह भेजा गया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक, पूछताछ में महिला ने बताया कि सूर्य प्रताप ने रविवार रात को बड़ी बेटी को कमरे में बंद कर मारपीटा था। मां और छोटी बेटी ने किसी तरह दरवाजा खोलकर उसकी रक्षा की। इसके बाद सूर्य का झगड़ा महिलाओं और बेटियों के बीच हुआ, जिसमें उसकी मौत हो गई।

मृतक इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह 

मृतक सूर्य प्रताप की पत्नी रत्ना (46) ने पुलिस को बताया कि वह हर रोज उनके घर में झगड़ा करती थी। वह अपने मोबाइल फोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखती थी। उसने यह भी कहा कि सूर्य प्रताप उनके घर का जमीन का मालिक था, लेकिन उसने खुद से मकान बनवाया था। वह उनकी बेटियों को घर से बाहर निकलने नहीं देती थी।

आरोपी महिला रत्ना

सूर्य प्रताप की हत्या रविवार सुबह उसके घर में हुई, जब रत्ना और उसकी बेटियों मौजूद थीं। रत्ना ने अपने बयान में कहा कि उसने ही सूर्य का कत्ल किया है। पुलिस ने रत्ना को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी बेटियों को बाल सुधार गृह भेज दिया है। हत्याकांड के कारण घर में करीब पांच घंटे तक बेटियां और मां मौजूद रहीं, जिसके बाद रत्ना ने पुलिस को हत्या की सूचना दी।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और सभी संभावित एंगल से जांच जारी है।


 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें