
- मंदिर के पीछे खुल रही शराब की दुकान का विरोध
- स्थानीय लोगों ने किया शराब की दुकान का विरोध
- चौक के कोनेश्वर स्थित हनुमान मंदिर के पीछे खुल रही थी दुकान
- स्थानीय लोगों ने सुंदरकांड कर दुकान का किया विरोध
- दशकों पुराना हनुमान मंदिर, यहां होते हैं धार्मिक आयोजन
लखनऊ में कोनेश्वर चौक पर स्थित दशकों पुराने हनुमान मंदिर के पीछे एक शराब की दुकान के खुलने का स्थानीय ने जोरदार विरोध किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दुकान के खुलने से धार्मिक आयोजनों एवं पूजा-पाठ की गरिमा प्रभावित होगी।
मंदिर के भक्तों और आस-पास रहने वालों ने एकत्र होकर सुंदरकांड पाठ किया और दुकाने के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस दुकान को बंद कराया जाए ताकि धार्मिक स्थलों की पवित्रता को बनाए रखा जा सके। उनका कहना है कि हनुमान मंदिर में अक्सर भव्य धार्मिक आयोजन होते हैं, इसलिए यहाँ शराब की दुकान का होना उचित नहीं है।