Lucknow : हर साल की तरह फिर वायु प्रदूषण से हालात बिगड़े, सांस वाले रोगी मास्क लगाकर ही निकलें

Lucknow : हर साल की तरह इस साल भी पटाखेबाजी के बाद वायु गुणवत्ता खराब हो गई। लखनऊ और आसपास के इलाकों में इस साल भी एक्यूआई काफी बढ़ा रहा।

दो दिन हुई जबरदस्त आतिशबाजी से राजधानी के इलाकों में दीवाली के बाद हवा प्रदूषित हो गई। बुधवार को लखनऊ का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 419 दर्ज किया गया जो की गंभीर श्रेणी बताता है। पिछले साल एक्यूआई 306 दर्ज किया गया था। इसी तरह 2023 में 213 और 2022 में 246 दर्ज किया गया था। यह सारे मानक खराब प्रदूषण के दायरे में आते हैं।
अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो प्रदेश भर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 204 पहुंच गया है जो कि बेहद घातक की श्रेणी में आता है।

पर्यावरण विेशेषज्ञों के अनुसार, इस स्तर का प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। सांस संबंधी दिक्कतों, आंखों में जलन, सिरदर्द और हृदय रोग के खतरे को बढ़ा सकता है। उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। ये भी कहा है कि बाहर निकलने पर मास्क पहनने की सलाह भी दी है।

जानकारों ने बताया कि प्रदूषण का मुख्य कारण पटाखों का धुआं, वाहनों का उत्सर्जन और मौसम में ठंड के कारण धुंध का जमाव है। उन्होंने लोगों से अनावश्यक वाहन प्रयोग से बचने, बुजुर्गों को बाहर निकलने पर मास्क पहनने की सलाह दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें