लखनऊ : गोमती नगर विस्तार में लिफ्ट इंजीनियर से किया गया अमानवीय बर्ताव, बंधक बनाकर की गई पिटाई

  • शंक एयरलाइंस के मालिक पर गंभीर आरोप, इंजीनियरों को बंधक बनाकर की गई पिटाई

लखनऊ। लखनऊ के गोमती नगर विस्तार इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शंक एयरलाइंस के मालिक श्रवण कुमार विश्वकर्मा पर लिफ्ट इंजीनियरों के साथ क्रूरता का आरोप लगा है। पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें पांचवीं मंज़िल से उल्टा लटकाया गया और रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा गया।

बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना श्रवण कुमार के बंगले में हुई, जहां उनके गनर और अन्य कर्मचारियों ने भी मारपीट में साथ दिया। पीड़ित इंजीनियरों को घर के अंदर बंधक बनाकर रखा गया, जिन्हें बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छुड़ाया।

घटना की सूचना मिलते ही गुस्साए कर्मचारी थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कई अहम सवालों के जवाब अब भी बाकी हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें