
Lucknow : कृष्णा नगर स्थित एलडीए कॉलोनी में रहने वाले एक रिटायर्ड अवर अभियंता के बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने आलमारी के लॉकर में रखा लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी कर लिया। चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित अभियंता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी सेक्टर-सी में सिंचाई विभाग से रिटायर्ड जेई दलजीत सिंह अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह बीते 7 अक्टूबर को पत्नी संग घर में ताला बंद कर अपनी बड़ी बेटी के पास जनपद मुरादाबाद गए हुए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि ड्राइंग रूम का दरवाज़ा खुला हुआ था। घर के अंदर जाने पर पता चला कि आलमारी का लॉकर टूटा हुआ है और उसमें रखा उनका लाइसेंसी रिवॉल्वर गायब है।
चोरी की घटना का पता चलते ही पीड़ित कृष्णा नगर थाने पहुँचे और लिखित शिकायत दी। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पी.के. सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। prima facie चोरी संदिग्ध प्रतीत हो रही है, क्योंकि चोरों ने घर के किसी दरवाज़े का ताला नहीं तोड़ा और सीधे आलमारी के लॉकर से सामान चोरी किया है। मामले की जांच जारी है।










