
Lucknow : बुधवार रात कानपुर रोड के एलडीए रुचि खंड कालोनी में तेंदुआ देखे जाने के बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है। तेंदुए की खोज अभी तक जारी है। इस घटना के बाद से इलाके के बच्चे स्कूल नहीं गए हैं और लोग घरों में दुबके हुए हैं।
शाम को, रुचि खंड के मौर्या टोला में सड़क पर चलते हुए तेंदुआ देखा गया था, जिसे सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया है। पार्षद हिमांशु आंबेडकर ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज से यह स्पष्ट हो गया है कि वह तेंदुआ ही है। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है, लेकिन रात के कारण अभी तक तेंदुए का पता नहीं चल पाया है।
लोगों की प्रतिक्रिया और विभाग की कार्रवाई
रहवासियों ने तेंदुआ देखे जाने की खबर दी है। पार्षद ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। डीएफओ अवध सितांशु पांडेय ने बताया कि फिलहाल लोगों ने खुद तेंदुआ देखने की पुष्टि नहीं की है, और सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक फोटो के आधार पर लोगों में गलतफहमी फैल गई है। उन्होंने कहा कि उस फोटो से यह पता लगाना संभव नहीं है कि तेंदुआ कहां का है। वन विभाग ने टीम तैनात कर दी है और रातभर गश्त के निर्देश दिए हैं।
क्या वह कहीं और से आया तो नहीं?
रविवार को इच्छुपुरी कालोनी के पास सड़क पार करते हुए एक तेंदुआ देखा गया था, जिसकी तस्वीर एक व्यक्ति ने खिंची थी। सोमवार को, जांच में, गन्ना अनुसंधान केंद्र में तेंदुए के पगमार्क मिले हैं, जो संकेत देते हैं कि वह क्षेत्र में मौजूद था। चूंकि गन्ना अनुसंधान केंद्र से रुचि खंड का रास्ता लगभग तीन से चार किलोमीटर का है, इसलिए सवाल उठता है कि कहीं तेंदुआ कैंट क्षेत्र से तो नहीं आया। वन विभाग अब उसकी घेराबंदी कर रहा है और पूरे इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।
यह भी पढ़े : यूूपी में ‘I Love Mohhamad के जवाब में I Love Mahadev’, सड़क पर पोस्टर लेकर उतरे साधु-संत; शंकराचार्य नरेंद्रानंद बोले– ‘अस्त्र-शस्त्र चलाना आता है’











