Lucknow : लखनऊ में पुलिसकर्मियों की 4 अक्टूबर तक छुट्टियां रद्द

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने नवरात्र और दशहरा के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों की 4 अक्टूबर तक की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। असाधारण परिस्थितियों में, पुलिसकर्मियों को अपने वरिष्ठ अधिकारी से अनुमति लेकर छुट्टी दी जा सकेगी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) बबलू कुमार ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि शारदीय नवरात्र और विजयादशमी के त्योहारों के मद्देनजर जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया है।

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को 22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक छुट्टी नहीं दी जाएगी। केवल आपातकालीन या विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जाएगी। ऐसी परिस्थितियों में भी मातहताें काे वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करना होगा और उनकी अनुमति आवश्यक है।

यह भी पढ़े : Delhi : आश्रम में बाबा का गंदा खेल! 17 छात्राओं का यौन शोषण, वॉर्डन करवाती थी मुलाकात, संचालक स्वामी चैतन्यानंद करता था छेड़छाड़

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें