लखनऊ एलडीए जोन-6 : अवर अभियंता की शह पर सील अपार्टमेंटों में धड़ल्ले से जारी निर्माण, उपाध्यक्ष के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां

  • मुख्यमंत्री के सख्त आदेशों के बावजूद राजधानी में नहीं थम रहा अवैध निर्माण का खेल ।

लखनऊराजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण पर मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बावजूद एलडीए अफसरों की मिलीभगत से अवैध बहुमंजिला अपार्टमेंटों का निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहा है। एलडीए जोन-6 में तैनात अवर अभियंता की शह पर पहले से सील की गई इमारतों में भी धड़ल्ले से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

सूत्रों की मानें तो अमीनाबाद के ख्यालीगंज और हुसैनगंज के क्ले स्क्वायर इलाके में अवर अभियंता द्वारा लाखों रुपए की नजराना लेकर बिल्डरों को खुली छूट दे दी गई है। यहां एकल आवासीय भूखंडों पर बिना नक्शा पास कराए बहुमंजिला अपार्टमेंट खड़े कर दिए गए हैं, जिनकी न तो कोई फायर एनओसी है और न ही कोई सुरक्षा प्रबंध।

एलडीए की फाइलों में दर्ज इन इमारतों को पूर्व में सील किया जा चुका है, लेकिन मौके पर इन बिल्डिंगों में फिनिशिंग का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, जोन-6 के अभियंता उपाध्यक्ष के निर्देशों के बावजूद जानबूझकर आंखें मूंदे हुए हैं और कार्रवाई केवल कागजी खानापूर्ति तक सिमटकर रह गई है।

ख्यालीगंज और क्ले स्क्वायर में चल रहे इन निर्माण कार्यों ने एलडीए की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन अवैध इमारतों से न केवल क्षेत्र की सड़कों पर दबाव बढ़ रहा है, बल्कि भविष्य में बड़ा हादसा भी हो सकता है।

अब देखना यह होगा कि एलडीए के उपाध्यक्ष इन गंभीर अनियमितताओं पर क्या सख्त कदम उठाते हैं या यह खेल यूं ही चलता रहेगा।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें