
- एलडीए ने वेलनेस सिटी के लिए जमीन जुटाने की प्रक्रिया शुरू की
- लैंड पूलिंग से पहला एग्रीमेंट
- 3,000 से अधिक आवासीय भूखंड
- सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और अमीनाबाद मेडीसिन मार्केट भी होगा स्थानांतरित
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने सुल्तानपुर रोड पर प्रस्तावित वेलनेस सिटी के लिए भूमि जुटाने की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया है। शुक्रवार को प्राधिकरण ने लैंड पूलिंग नीति के तहत पहला एग्रीमेंट ग्राम चौरासी के भू-स्वामी देवांग रस्तोगी से किया। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने स्वयं उन्हें कार्यालय में बुलाकर एग्रीमेंट डीड सौंपी।
करीब 1197.98 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही इस योजना में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ 3,000 से अधिक आवासीय भूखंड, मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर, विपासना व मेडिटेशन सेंटर बनाए जाएंगे। खास बात यह है कि अमीनाबाद की मेडीसिन मार्केट को भी यहां स्थानांतरित करने की योजना है, जिसके लिए विशेष भूखंड चिन्हित किए जाएंगे।
प्राधिकरण के अनुसार, वेलनेस सिटी को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से महज 0.5 किमी दूर बसाया जाएगा। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए योजना में 60 से 24 मीटर चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी और इसे सात सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा।
लैंड पूलिंग से मिलेगा लाभ
लैंड पूलिंग के तहत देवांग रस्तोगी ने डेढ़ एकड़ भूमि निःशुल्क दी है, जिसके बदले में उन्हें उसी भूमि का 25% विकसित भूखंड के रूप में मिलेगा। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि अब तक 27 भू-स्वामियों ने इस नीति के तहत जमीन देने के लिए आवेदन किया है, जिससे करीब 390 बीघा भूमि मिलने की संभावना है।
आईटी सिटी योजना भी गति पर
एलडीए द्वारा सुल्तानपुर रोड पर ही 1696.77 एकड़ क्षेत्रफल में आईटी सिटी योजना भी प्रस्तावित है। इसके लिए भी लैंड पूलिंग के प्रस्ताव आने लगे हैं। संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने के लिए जोन-1 और जोन-2 की टीमों ने अभियान चलाकर अब तक 38 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है।
शहर की सूरत बदलेगी
एलडीए अधिकारियों के अनुसार, यह योजना लखनऊ के शहरी परिदृश्य को नई दिशा देगी और हेल्थ व हाउसिंग सेक्टर में बड़े निवेश के अवसर प्रदान करेगी।