
लखनऊ। गाजीपुर थाना क्षेत्र के बस्तौली गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना में तीन साल की मासूम लक्ष्मी के सिर में गोली लग गई। घटना उस वक्त हुई जब लक्ष्मी छत पर खेल रही थी। गंभीर घायल लक्ष्मी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और वह ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अभी तक गोली लगने के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, न ही गोली किसने चलाई या गोली कहां से आई, यह भी साफ नहीं है। पूरे इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। बच्चे का स्वास्थ्य खतरे से बाहर है या नहीं, इसकी भी निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़े : बेटे ने की थी लव मैरिज तो दादी ने पोते को 50 हजार रुपये में बेच दिया, बहू को भी किया कैद; महिला सहित तीन गिरफ्तार










