Lucknow : भूमाफियाओं ने रात के समय प्लाट पर हमला कर जेसीबी से तोड़ा बाउंड्री वॉल, मुकदमा दर्ज

Lucknow : कृष्णा नगर कोतवाली में एक व्यक्ति ने भूमाफियाओं द्वारा जेसीबी से उसके प्लाट की बाउंड्री वॉल और कमरों को ध्वस्त करने एवं कमरों में रखे बिल्डिंग मैटेरियल की चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

आलमबाग ओमनगर में रहने वाले रामविलास यादव के अनुसार, उनकी पत्नी तपेश्वरी देवी के नाम कृष्णा नगर के विजय नगर अलीनगर सुनहरा में खसरा संख्या 720 पर 4 बीघा 1 बिस्वा प्लाट है। आरोप है कि गुरुवार तड़के स्थानीय भूमाफिया और दबंग लाला खेड़ा में रहने वाले प्रेमचन्द्र, सुभाष चन्द्र पुत्र विसम्भर दयाल, सोनू यादव पुत्र प्रेमचन्द्र, दीपक यादव उर्फ सीमू पुत्र सुभाष यादव, अनूप यादव उर्फ पप्पू पुत्र जगतपाल, मीरानपुर पिनवर सरोजनीनगर समेत 8-10 अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर रात 2 बजे उनके गेट का ताला तोड़कर घुसे।

उन्होंने सीमेंट की बोरिया, सरिया, फावड़ा और ड्रम आदि चोरी कर लिए तथा जेसीबी द्वारा सम्पूर्ण बाउंड्री वॉल और कमरों को ध्वस्त कर दिया।

जानकारी होने पर रामविलास यादव ने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस को लिखित नामजद शिकायत की। पुलिस के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें