
Lucknow : लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में आशियाना बनाने का सपना सजोने की कोशिश कर रहे हरदोई जिले के संडीला स्थित बेगम गंज निवासी मनीष चौरसिया के सपनों पर चोरों ने पानी फेर दिया। करीब पांच साल से आशियाना बनाने को इकट्ठा कर रहे रकम चोरों ने कुछ ही पलों में रकम पार कर उसकी जिंदगी में तूफान खड़ा कर दिया। भैंसामऊ पुलिया पुलिस चौकी से चंद मीटर की दूरी पर हुई घटना ने पुलिस के सामने एक चुनौती खड़ी कर दी है।
पीड़ित के मुताबिक वह पांच साल पहले बीकेटी थाना क्षेत्र में एक किराए के हॉस्टल में रहकर भैंसा मऊ पुलिया पुलिस चौकी के पास जनरल स्टोर की दुकान खोल कर होल सेल व फुटकर विक्रेता का काम करता चला आ रहा है।जिसने पांच सालों से कड़ी मेहनत कर अपना आशियाना बनाने के लिए जमीन खरीदने को 11 लाख रुपए इकट्ठा किया था।
सोमवार को जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। पीड़ित ने बताया कि इतनी बड़ी रकम हॉस्टल में रखने को असुरक्षित महसूस किया जिससे उसने रविवार को रात करीब 11 बजे रकम को गिन कर दुकान के लॉकर में ही रख कर हॉस्टल चला गया। वही सोमवार सुबह जब वह दुकान को खोला तो देखा कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर गायब थी तभी लाकर में रखी रकम चेक करने गया तो उसके होश उड़ गए लाकर में रखे 11 लाख रुपए भी गायब थे।
पीड़ित ने घटना की सूचना 112 के साथ स्थानीय पुलिस को भी दी।मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई। जिसके बाद पीड़ित ने बीकेटी थाना प्रभारी को लिखित तहरीर दे कर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दुकान में रुपए रखने की जानकारी उनके दुकान पर कार्य करने वाले कर्मचारियों व प्रॉपर्टी डीलर को थी।
वही बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े : Sultanpur : कादीपुर चौराहे पर दो गुटों में फायरिंग, चार युवक घायल तीन लखनऊ रेफर