
Lucknow : कृष्णा नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में न्यू ईयर पार्टी के दौरान हुई लड़ाई-झगड़े में युवक पर चाकू से हमला करने वाले दो वांछित आरोपियों को रविवार को मीट मंडी, क्रोमा स्टोर के पास से गिरफ्तार किया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी.के. सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना परिचय इंद्रेश शर्मा उर्फ दीपक शर्मा पुत्र स्व. बृजकिशोर शर्मा के रूप में दिया। वह वर्तमान में आलमबाग थाना कृष्णा नगर, लखनऊ में पंकज राय के मकान में किराएदार है तथा मूल निवासी गांव निहस्ता, थाना खीरो, जनपद रायबरेली है। दूसरे आरोपी ने अपना नाम तुषार वर्मा पुत्र मनीष वर्मा, निवासी ईडब्ल्यूएस बर्रा, थाना बर्रा, जनपद कानपुर नगर बताया।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित के चाचा ने 31 दिसंबर को कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के एस.एस. ग्रांडियर होटल में न्यू ईयर पार्टी के दौरान लड़ाई-झगड़े में चाकू से हमला कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।











