लखनऊ : पहलगाम हमले को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर तीखा हमला, कहा “जनाब कान में रूई डालकर बैठे हैं”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा था कि पूरे देश में इस घटना को लेकर गुस्सा है। आतंकियों का मकसद डर फैलाना, नुकसान पहुंचाना, कारोबार को बाधित करना और आम लोगों को परेशान करना होता है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता।

अखिलेश के इस बयान पर केशव मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष की यह सोच कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता, पहलगाम हमले में गलत साबित हो गई है। उन्होंने लिखा, “आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या की है। लेकिन अखिलेश यादव जैसे नेता ‘कान में रूई’ डालकर बैठे हैं, जिससे उन्हें कुछ सुनाई नहीं देता।”

केशव मौर्य ने आगे कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के नाम पर सपा हिंदुओं को गुमराह कर रही है और उनका वोट भी चाहती है। यही समाजवादी पार्टी की असलियत है।

इससे पहले भी केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला था, जब सपा प्रमुख ने पहलगाम हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। मौर्य ने आरोप लगाया कि अखिलेश ने अधूरा वीडियो शेयर किया है और “आधा सच बताने की बीमारी” से ग्रस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की बात को अखिलेश यादव ने जानबूझकर नजरअंदाज किया ताकि वे मुस्लिम वोटर्स को खुश कर सकें।

दोनों नेताओं के बीच यह बयानबाज़ी अब राजनीतिक गर्मी का नया मुद्दा बन गई है, खासकर ऐसे समय में जब देश में आतंकी हमलों को लेकर संवेदनशीलता और सतर्कता दोनों ही चरम पर हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई